अक्सर देखने में आता है कि कुछ लोग रावण को बहुत अच्छा और अजेय साबित करने में लग जाते हैं. लेकिन रावण ना तो महान था और ना ही अजेय था. हां वो ऐसा ज्ञानी था जिसका घमंड उसके ज्ञान पर हावी था. उसने जीवन में बहुत सी गलतियां कीं और यही कारण है कि हर साल उसका पुतला जलाया जाता है.