
आज हम बात करने वाले हैं काली मिर्च के बारे में, काली मिर्च से होने वाले हेल्थ बेनीफिट्स के बारे में. वैसे तो काली मिर्च हर रसोई में मौजूद होती है, आज कल तो काली मिर्च का पाउडर भी आने लगा है. वैसे ये इतने काम की चीज है कि पुराने वक्त में इसके लिए दूर दूर से लोग भारत आया करते थे.
एक जमाने में ये काली मिर्च को काला सोना भी कहा जाता था. एक जमाने में काली मिर्च का चलन करेंसी की तरह भी था. आज भी दुनिया में सबसे ज्यादा काली मिर्च का उत्पादन हम यानि भारतीय लोग ही करते हैं.