
इन दिनों पूरे देश में कश्मीर पर चर्चा हो रही है. सोशल मीडिया से लेकर टीवी और अखबार तक में यही मुद्दा छाया है तो ऐसे में हम आपको बताने वाले हैं कश्मीर का इतिहास. चलिए शुरु करते हैं वीडियो और देखते हैं कि आखिर कश्मीर क्या है.
वैसे तो कश्मीर का इतिहास इतना बड़ा है कि एक वीडियो में समा नहीं सकता. इसलिए कश्मीर पर हमने कई वीडियो बनाए हैं जिनके लिंक हम आपको यहां भी दे रहे हैं. इस वीडियो को देखने के बाद उन वीडियोज को भी देखें.
इन वीडियोज को भी देखें-
कभी इन बेहद प्रसिद्ध और प्राचीन मंदिरों की वजह से थी कश्मीर की पहचान