(बुलंदशहर से सुमित शर्मा की रिपोर्ट) पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में रहते हैं तुषार सिंह. वही तुषार सिंह जिन्होंने सीबीएसई इंटरमीडिएट में टॉप किया है. तुषार उस दिन भी सुर्खियों में थे जिस दिन रिजल्ट आया था और वो आज भी सुर्खियों में हैं क्योंकि समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने उनके लिए एक तोहफा भेजा है.
आज CBSE 12th टाॅपर तुषार_जाटव को मा. राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी के आदेश पर भाई राजवर्धन जी के साथ बुलंदशहर तुषार के घर पहुँचकर अपने हाथों से लैपटॉप व सम्मान राशि को भेंट किया व तुषार के उज्जवल भविष्य की कामना की।@yadavakhilesh @NareshUttamSP @digvijaysinghd9 pic.twitter.com/yc0Ax7A3xt
— Prince Yaduvanshi (@Princepadhan) July 29, 2020
अखिलेश यादव ने तुषार के लिए एक लैपटॉप, 11 हजार रुपये और एक चिट्ठी भेजी है. इस चिट्ठी में उन्होंने अपनी शुभकामनाएं दी हैं और तुषार के उज्जवल भविष्य की कामना की है. अखिलेश के इस गिफ्ट को लेकर सपा छात्र सभा के प्रदेश सचिव राजवर्धन जाटव तुषार के घर पहुंचे तो परिवार वाले हैरान हो गए. अखिलेश के गिफ्ट की जानकारी मिलने पर तुषार और उनके परिवार वालों को एकबारगी तो भरोसा ही नहीं हुआ.
आज जिला बुलंदशहर के #इंटरमीडिएट सीबीएसई 500/500 अंक लाने वाले तुषार सिंह जाटव को माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष @samajwadiparty श्री @yadavakhilesh जी द्वारा लैपटॉप और धनराशि दी गई।देते हुए ,आपका राहुल यादव जिला महासचिव। @NareshUttamSP @UDhakre @anuragdixit2005 @Reenu_yadav28 pic.twitter.com/CA16nUHCE9
— 𝗥𝗮𝗵𝘂𝗹 𝗬𝗮𝗱𝗮𝘃 (@rahulyadavbsr) July 29, 2020
आपको बता दें कि डीपीएस के होनहार छात्र तुषार सिंह ने सीबीएसई इंटरमीडिएट में 500 में से 500 अंक अर्जित कर इंडिया टॉप किया है. तुषार को इंग्लिश, जॉग्राफी, हिस्ट्री और फिजिकल एजुकेशन समेत सभी पांच विषयों में 100 बटा 100 अंक मिले हैं. उन्होंने न सिर्फ बुलंदशहर का नाम रोशन किया है बल्कि देश में प्रदेश का मान भी बढ़ाया है.
आज दिनांक 29 /07/2020 राष्ट्रीय अध्यक्ष समाजवादी पार्टी आदरणीय श्री #अखिलेश_यादव जी द्वारा दिया गया लैपटॉप, #बुलंदशहर के तुषार सिंह जाटव ने #इंटरमीडिएट सीबीएसई बोर्ड से
100% अंक प्राप्त करने पर बधाई और उज्जवल भविष्य की कामनाएं ।@yadavakhilesh pic.twitter.com/cS26IW6Pnw— Harsh thakur (@harshthakur4554) July 29, 2020