यूपी के बागपत से एक हिला देने वाला मामला सामने आया है जहां की जेल के दो कैदियों ने बड़ा कांड कर डाला. ये दोनों कैदी पेशी पर गए थे जहां परिजनों से इन्होंने मोबाइल और चरस आदि सामान लिया.
ये सब सामान जेल में प्रतिबंधित होता है. ऐसे में इन लोगों ने गुप्तांग के जरिए इस सामान को अपने पेट में पहुंचा लिया और यहां बड़ी गड़बड़ हो गई. दोनों ही दर्द से चिल्लाने लगे और मामला खुल गया.