अखिलेश यादव और शिवपाल सिंह यादव की अदावत खत्म होने वाली नहीं है बल्कि ये आग तो और भी भड़कने वाली है. समाजवादी पार्टी ने शिवपाल की विधानसभा सदस्यता रद्द कराने की प्रक्रिया शुरु कर दी है.
शिवपाल सिंह ने भी साफ कर दिया है कि वे जसवंतनगर सीट से उपचुनाव में उतरेंगे. उन्होंने ये भी कहा कि चाहे सपा का कोई भी नेता यहां से खड़ा हो, वो चुनाव लड़ेंगे और जीतेंगे भी. उनके इस दावे को हल्के में नहीं लिया जा सकता है.