
आजकल के बच्चे वीडियो गेम कुछ ज्यादा ही खेलते हैं. देश की कई जगहों से वीडियो गेम को लेकर काफी नाकारात्मक बातें सामने आ चुकी हैं. सोचिए एक घर में दो बच्चे हैं लेकिन वो एक दूसरे के साथ ना तो लूडो खेलते हैं और ना ही कैरमबोर्ड, चेस और बेडमिंटन को छोड़ ही दीजिए. दोनों एक-एक कोना पकड़ कर बैठते हैं और पबजी खेलते हैं.
ऐसा नहीं है कि पबजी अकेला ऐसा गेम है. और भी कई गेम हैं जो आपको आपके मोबाइल में बिजी रखते हैं और आपके मानसिक व शारीरिक स्वास्थ्य पर असर डालते हैं. देखिए हमारा ये खास वीडियो और जानिए एक्सपर्ट क्या कहते हैं इस बारे में.