आगरा से काफी नजदीक बसा हुआ है फतेहपुर सीकरी. अगर आप दो से तीन दिन के लिए मथुरा, आगरा जाने का प्लान बना रहे हैं तो उस प्लान में आप फतेहपुर सीकरी को भी जोड़ सकते हैं. यकीन मानिए कि फतेहपुर जाकर आपको इतिहास की झलक तो मिलेगी ही साथ ही भारत की भव्य संस्कृति के बारे में जानकारी भी मिलेगी. आगरा का टूर बिना फतेहपुर जाए पूरा हो ही नहीं सकता.