
गोवा हमेशा से लोगों की पसंद रहा है, अगर आप अभी तक गोवा नहीं गए हैं तो जाइए घूम कर आइए क्योंकि एक तो गोवा बहुत महंगा नहीं है, दूसरी बात ये कि काफी सेफ है, तीसरी बात ये कि यहां का समंदर साफ है और चौथी बात ये कि यहां के लोग काफी मददगार हैं.
गोवा के बारे में जैसा माना जाता है कि यहां तो लोग बस शराब पीने आते हैं, ऐसा नहीं है… यहां लोग समंदर और चर्च देखने भी आते हैं. हमारी सलाह ये है कि आपको सबसे पहले पहुंचना चाहिए पणजी जो गोवा की राजधानी है.