इन दिनों लोग देश के पूर्वोत्तर हिस्सों में भी घूमने के लिए जाना पसंद कर रहे हैं. देश के वो सात राज्य जिन्हें सेवेन सिस्टर्स कहा जाता है उन्हीं में से एक है मेघालय. यानि बादलों का घर.
मेघालय में एक नदी है जो बहुत ही साफ है. इतनी साफ है कि आप इसकी तलहटी को आसानी से देश सकते हैं. तो आज इस वीडियो में हम बात करने वाले हैं इसी नदी के बारे में.